इन मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सीयू के गेट पर लगाया ताला

Tuesday, Feb 23, 2021 - 03:54 PM (IST)

देहरा (राजीव शर्मा) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरा इकाई द्वारा सीयू देहरा परिसर में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर ताला जड़ कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। इस मौके पर जिला संयोजक हेमंत ठाकुर और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शबनम ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 18 दिसंबर को हमारे द्वारा किये गए धरना प्रदर्शन के दौरान हमें आश्वासन दिया गया था कि 10 दिन के भीतर सीयू परसिर में मूलभूत सुविधायें प्रदान की जाएगी परंतु इतना समय बीतने के बाद भी अभी तक मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं की गई। इससे साफ जाहिर होता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन कुंभकरण की नींद में सोया है। सुविधाओं की बात की जाए तो नाममात्र की है। विश्वविद्यालयों में ना तो छात्रों को बैठने की व्यवस्था है, ना ही छात्रों को छात्रावास, पुस्तकालय में पुस्तक व बैठने की व्यवस्था, वाईफाई, कैंटीन, यातायात की व्यवस्था आदि ऐसी विभिन्न समस्या है जिसे आज विद्यार्थी झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सीयू परिसर देहरा में मूलभूत सुविधा प्रदान नहीं की जाती है, तब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने आंदोलन को जारी रखेगा और अपने आंदोलन को और भी उग्र रूप देगी।
 

Content Writer

prashant sharma