प्रशासन के निशाने पर यह 4800 लोग, अभी तक जमा नहीं करवाए हथियार

Tuesday, Oct 24, 2017 - 04:05 PM (IST)

मंडी:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। उन्होंने सभी हथियार रखने वालों को अपने हथियार जमा करवाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अब तक जिला में लगभग 4800 लोगों ने अपने हथियार जमा नहीं करवाए हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा 23 अक्तूबर को हथियार जमा करवाने के लिए अंतिम तारीख बताया था लेकिन बावजूद इसके अब तक केवल 6200 हथियार ही जमा हो पाए हैं। चुनावों का दौर नजदीक है लेकिन हथियार रखने वाले लोग कानून के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं जिस कारण जिला में अब तक लगभग 4800 लोगों ने हथियार जमा नहीं करवाए हैं।

प्रशासन ने लोगों को किया आग्रह 
जिला भर में 11 हजार 138 लोगों के पास हथियार हैं, वहीं प्रशासन का कहना है कि जल्द हथियार जमा करवाएं और यदि कोई व्यक्ति हथियार जमा नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी व उसका लाइसैंस भी सस्पैंड किया जा सकता है। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया कि जल्द अपने हथियार अपने-अपने थाने में जमा करवाएं ताकि चुनावी समय में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। चुनावी प्रक्रिया खत्म होते ही अपने संबंधित थानों से अपने हथियार प्राप्त कर सकते हैं।