नोट पर पैन से लिखा होने पर परिचालक ने बीच रास्ते में उतार दी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला

Sunday, Oct 21, 2018 - 09:30 AM (IST)

नाहन : एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को एच.आर.टी.सी. के परिचालक ने नोट पर हाथ से लिखा होने के कारण बस से नीचे उतार दिया। इसके बाद परेशान बुजुर्ग महिला ने एक दुकानदार को वही 200 रुपए का नोट दिखाया और पूछा क्या यह चल सकता है। इस पर दुकानदार ने जवाब हां में देते हुए बुजुर्ग महिला से 200 रुपए का नोट ले लिया और 100-100 के 2 नोट थमा दिए। इसके बाद महिला अपने गंतव्य तक पहुंची।

जानकारी के अनुसार एच.आर.टी.सी. की हरिपुरधार-चंडीगढ़ बस सेवा में सुबह एक महिला मुकरी देवी (80) निवासी वार्ड नम्बर-3 गुन्नुघाट नाहन से रायपुर रानी के लिए चढ़ी। बस में परिचालक ने किराया लेने से यह कहकर मना कर दिया कि आपके नोट पर पैन से लिखा हुआ है। बुजुर्ग महिला के पास अन्य नोट न होने के चलते परिचालक ने उसको बीच रास्ते में नाहन से 3 किलोमीटर दूर दोसड़का के नजदीक ही उतार दिया।

kirti