NH-5 पर Landslide से करीब 20 मीटर सड़क का हिस्सा टूटा, आवाजाही बंद (Video)

Tuesday, Oct 02, 2018 - 09:15 AM (IST)

किन्नौर (पंकज राक्टा): पुर्बनी झूला के पास भारत-तिब्बत एनएच-5 पर भारी लैंड स्लाइडिंग होने से किन्नौर जिले के ऊपरी क्षेत्र व काजा के लिए यातायात पूरी तरह से बंद हो गई है। बता दें कि पुर्बनी झूला के पास अचानक पहाड़ी दरक गई और बड़े-बड़े पत्थर नीचे आने से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। करीब 20 मीटर सड़क का हिस्सा टूटने से आवाजाही बंद हो गई है। पहाड़ी दरकने का वीडियो लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है। 


यातायत अवरूद्ध होने से मार्ग के दोनों और वाहनों की कतार लगी हुई है। अवरूद्ध मार्ग पर कुड़ लाग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। पुर्बनी झूला के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग अवरूद्ध होने से ऊपरी क्षेत्रों के सैकड़ों सेब बागवान के नकदी फसल से लदी सेब के ट्रक भी फंस गई है। गनीमत ये रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन रिकांगपिओ से काजा देश दुनिया से कट गया है। बीआरओ की टीम मार्ग को खोलने में लगी है।  

Ekta