नए साल पर माता नैना देवी के दरबार में पैदल पहुंचे श्रद्धालु

Tuesday, Jan 02, 2018 - 10:41 AM (IST)

बिलासपुर: हर किसी का नया साल मनाने का अपना-अपना अंदाज होता है। शिव सेना पंजाब के एक जत्थे ने भी अपना नया साल पैदल यात्रा करके मनाया है। 11 श्रद्धालुओं का एक जत्था पंजाब के घनौली से लगभग 55 किलोमीटर पैदल यात्रा करके माता नैना देवी के दरबार पहुंचा और पैदल यात्रा करने का इनका उद्देश्य पंजाब, हिमाचल, हरियाणा हरा भरा रहे और पूरे भारतवर्ष में आपसी भाईचारा और शांति बनी रहे। इस उद्देश्य को लेकर लगातार 12 वर्षों से शिव सेना पंजाब के लोग श्री नैना देवी देवी के लिए पैदल यात्रा करते हैं।



बड़ी खुशी उत्साह के साथ मां के दरबार पहुंचे श्रद्धालु
गत रात इन श्रद्धालुओं का जत्था माता नैना देवी के दरबार में पहुंचा हलाकि कड़ाके की ठंड होने के बावजूद यह पैदल माता के दरबार में आए लेकिन इनके माथे पर थकान की कोई लकीर नजर नहीं आई और बड़ी खुशी उत्साह के साथ मां के दरबार पहुंचे। इनका कहना था कि माता रानी उन्हें कठिन यात्रा करने की ताकत प्रदान करती है और वह प्रार्थना करते हैं कि इसी प्रकार आगे भी उनकी यात्रा जारी रहेगी।