महामहिम दलाईलामा के अरुणाचल दौरे पर छाए संशय के बादल, जानिए क्यों

Wednesday, Mar 29, 2017 - 09:05 PM (IST)

धर्मशाला: तिब्बती धर्मगुरु महामहिम दलाईलामा के 2 दिन बाद के प्रस्तावित अरुणाचल दौरे को लेकर अभी तक संशय है।अभी तक उनका पक्का नहीं कि वह अपने अरुणाचल दौर में जाएंगे या नहीं। यह बात दलाईलामा ने आज मैक्लोडगंज में अपने आवास में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में तूफान की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में मेरा वहां जाना ठीक नहीं है। यदि मौसम साफ होगा तो तभी अपने प्रस्तावित दौरे पर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि भारत गुरुदेश है जिसे सारा विश्व जानता भी है और मानता भी है। हम लोग यहां रहने वाले सभी इस गुरु देश के शिष्य हैं। उन्होंने कहा कि भारत में शिक्षा प्रणाली बहुत अच्छी है। यहां तकनीकी व व्यवसायिक सभी की शिक्षा भी प्रदान की जाती है। इसके बाद उन्होंने अपने आवास में आए हुए अनुयायियों से मिलकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया।