राखी के अवसर पर दिव्यांग जनों की रक्षा का लें प्रण: गोविंद सिंह ठाकुर

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 06:19 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): राखी के पावन अवसर पर हमत दिव्यांगजनों की रक्षा का प्रण लें। यह बात आज परिधि गृह कुल्लू में हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रक्षाबंधन एक बहन की रक्षा करने का पवित्र त्यौहार होता है उसी तरह से हमें समाज के सभी दिव्यांग जनों की रक्षा करनी चाहिए और उनकी हर संभव सहायता करनी चाहिए। सम्फिया फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि फाउंडेशन काफी समय से दिव्यांगता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है और इंक्लूजन बैंड के माध्यम से आम जनता को एक समावेशी रूप देने की पहल भी बेहतरीन है निश्चित तौर पर ये पहल कारगर सिद्ध होगी ।

सम्फ़िया फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने परिधि गृह कुल्लू में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह के हाथों द्वारा समावेश बैंड का लांच किया। जिसका उद्देश्य दिव्यांग जनों के प्रति समाज का समावेशी दृष्टिकोण है अर्थात हमारे समाज के सभी लोग दिव्यांग जनों को एक समावेशी नजरों से देखें। सम्फ़िया फाउंडेशन के निदेशक श्रुति मोरे भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया की फाउंडेशन की यह पहल इसलिए आरम्भ की गई है ताकि समाज का हर एक व्यक्ति दिव्यांग जनों का आदर करें, सत्कार करें और विपरीत परिस्थितियों में उनकी हर संभव सहायता करें। उन्होंने कहा कि आज दिव्यांग जनों के लिए हर तरह से समावेशी दुनिया की आवश्यकता है और इस समावेशी दुनिया का निर्माण हम सभी को ही मिलकर करना होगा। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा समावेशी बैंड बनाए गए हैं जो कि समुदाय में बांटे जाएंगे, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि सभी लोगों को यह ध्यान में रहे कि हम सभी ने दिव्यांग जनों की हर संभव सहायता करनी है और हमेशा याद रखना है यह सभी दिव्यांगजन हमारे ही समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज इस कार्यक्रम के दौरान सम्फ़िया फ़ाउंडेशन के विशेष बच्चों द्वारा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह के साथ साथ विधायक बंजार विधानसभा क्षेत्र सुरेंद्र शौरी, रमेश शर्मा राज्य सलाहाकर मार्केटिंग बोर्ड को राखी भी बांधी गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News