हिमाचल दिवस पर हर वर्ग की उम्मीदों पर पानी फेरा सरकार ने: राणा

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 04:51 PM (IST)

हमीरपुर : सुजानपुर के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा है कि हिमाचल दिवस हर्ष उल्लास का पर्व होने के साथ-साथ जन आकांक्षाओं से भी जुड़ा दिवस भी होता है और हर वर्ग के लोगों को इस दिन सरकार से कोई ना कोई विशेष तोहफा या राहत मिलने की उम्मीद होती है परंतु प्रदेश सरकार ने हर वर्ग की उम्मीदों पर पानी फेर कर उन्हें निराश किया है। आज यहां जारी एक बयान में राणा ने कहा कि सरकार ने न तो प्रदेश की रीढ़ माने जाने वाले कर्मचारी वर्ग को कोई राहत प्रदान की है और दैनिक वेतन भोगियों व बेरोजगारों से लेकर किसान, बागवान व व्यापारी वर्ग का कोई ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 काल के दौरान निष्ठा से अपनी सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को सरकार ने पूरी तरह उपेक्षित किया है। कर्मचारियों के लम्बित भत्ते देना तो दूर रहा, अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण की अवधि भी नहीं घटाई गई और ना ही इतनी महंगाई में अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले दिहाड़ीदारों पर सरकार ने कोई नजरे इनायत की। 

उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। नोटबंदी व जीएसटी की मार से अभी तक व्यापारी वर्ग संभल नहीं पाया है। कोरोना काल ने रही सही कसर पूरी कर दी है। प्रदेश के ही हजारों लोग देश के विभिन्न उद्यमों से छंटनी होने के बाद बेकार होकर घर बैठे हैं और उन्हें हिमाचल दिवस पर सरकार से राहत की उम्मीद थी लेकिन सरकार ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा हिमाचल दिवस पर बागवानों, किसानों और व्यापारी वर्ग को भी सरकार ने कोई राहत नहीं दी है जिससे साबित होता है कि प्रदेश सरकार को आम आदमी के हितों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल दिवस समारोह सरकार की कागजी घोषणाओं और आंकड़ों के मकड़जाल तक ही सीमित होकर रह गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News