OMG: हिमाचल में क्लर्क के 156 पदों के लिए एक लाख आवेदन (Watch Video)

Friday, Nov 02, 2018 - 04:58 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर):  हिमाचल में क्लर्क के 156 पदों के लिए एक लाख के करीब आवेदन पहुंचे हैं। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर द्वारा 4 नवंबर को ली जाने वाली क्लर्क की परीक्षा के लिए 97000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा को सफल बनाने और छात्रों की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश में 297 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। यह आंकड़ा प्रदेश में बेरोजगारी की भयावह स्थिति को जाहिर करता है।  


क्लर्क के 156 पदों को भरने के लिए इस बार रिकॉर्डतोड़ आवेदन आया है। बता दें कि इससे पहले किसी भी पोस्ट कोड के लिए 60000 से अधिक आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं। यह पहली बार है, जब किसी पोस्ट के लिए 97000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस हिसाब से क्लर्क की एक पोस्ट के लिए 560 अभ्यर्थी होंगे। आयोग के सचिव जितेन्द्र कंवर ने इतनी बड़ी संख्या आवेदन पहुंचने की पुष्टि की है। क्लर्क के 156 पदों के लिए सबसे ज्यादा आवेदन शिमला जिला से प्राप्त किए गए हैं। शिमला से कुल 25000 अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है। दूसरे स्थान पर कांगड़ा से तथा तीसरे स्थान पर मंडी जिला से आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Ekta