लोग अभी भी परेशान, 500 के नोट से महात्मा गांधी गायब

Saturday, Nov 18, 2017 - 07:16 PM (IST)

हमीरपुर: भले ही नोटबंदी को गत 8 नवम्बर को एक वर्ष हो गया है लेकिन इसके बावजूद अभी भी लोग नोटबंदी के चलते परेशानियां झेल रहे हैं। आर.बी.आई. द्वारा नोटबंदी के बाद तुरंत 500-2000 के नोट छपाई का कार्य शुरू कर दिया गया था लेकिन आनन-फानन में हुए नोट छपाई के कार्य के चलते एक वर्ष बाद भी लोग 500-2000 रुपए के नए नोटों में रही कमियों के कारण परेशान हो रहे हैं। हमीरपुर शहर में मिलखी पैट्रोल पंप के सह प्रबंधक सुमित शर्मा को एक व्यक्ति ने पैट्रोल भरने के बाद 500 रुपए का नोट दिया जिसे सुमित शर्मा ने बाद में गौर से देखा तो उससे गांधी का फोटो गायब है। 

बैंक प्रबंधन ने नकली बताया नोट 
हालांकि सुमित उक्त 500 रुपए के नोट को लेकर बैंक प्रबंधन के पास गया जहां पर बैंक प्रबंधन ने उक्त नोट को नकली करार दिया लेकिन जिस प्रकार से 500 रुपए के नोट से गांधी का फोटो गायब है। उक्त नोट को लेने से हर कोई इंकार कर रहा है, वहीं लोगों का कहना है कि जिन 500-2000 रुपए के नए नोटों में छपाई के दौरान कमी रह गई है, उन नोटों को बैंक वापस ले और उन्हें उनके बदले दूसरे नोट दे।