OMG! घर के अंदर फूटा पानी का चश्मा, खौफ के साये में जी रहा परिवार

Saturday, Aug 18, 2018 - 07:25 PM (IST)

सोलन (नरेश): क्षेत्र की शमरोड़ पंचायत के एक घर के अंदर पानी का चश्मा फूट पड़ा है। पिछले 3 दिन से पूरे घर के अंदर-बाहर पानी ही पानी भरा हुआ है, जिससे मकान को खतरा पैदा हो गया है। प्रभावित परिवार ने जिला प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगाई है। घर के अंदर से निकल रहे पानी को देखने के लिए जहां लोगों की भीड़ भी लग रही है, वहीं घर के लोगों के लिए यह किसी आफत से कम नहीं है।

बारिश बंद होने के 6 दिन के बाद निकला पानी
कुछ दिनों पहले जिला में हुई भारी बारिश से जगह-जगह पानी के चश्मे फूट पड़े हैं। हैरानी की बात है कि बारिश बंद होने के 6 दिन के बाद भी नौणी के समीप शमरोड़ गांव में राज कुमारी के दोमंजिला मकान में धीरे-धीरे मकान के पीछे गली में पानी रिसने लगा। मौसम साफ हो गया लेकिन पानी बढ़ता गया। अब फर्श से भी पानी निकल रहा है। पानी का बहाव इतना अधिक है कि मकान के अंदर व बाहर नाले की तरह पानी बह रहा है।

मकान में परिवार सहित रह रहे 3 किराएदार
प्रभावित महिला ने बताया कि वह अपने 4 बच्चों के साथ इस मकान में रहती है और 3 किराएदार भी इसमें रहते हैं। 2 किराएदार नौणी वि.वि. के छात्र हैं जो घर गए हुए हैं और एक परिवार यहीं पर रह रहा है। लगातार पानी निकलने से हर समय भय का माहौल बना रहता है।

Vijay