ओम सिंह बने स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के चेयरमैन

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 05:31 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के चुनाव पूर्व चेयरमैन बेली राम कुल्लवी की अध्यक्षता में सरवरी में हुए। इस अवसर पर पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से ओम सिंह ठाकुर को चेयरमैन व नरेंद्र सिंह ठाकुर को वाइस चेयरमैन चुना गया। वहीं, रत्न लाल प्रथम को प्रधान, मोहर सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान, भुवनेश्वर सिंह और कमलेश कुमार को उपप्रधान व ज्ञान चंद ठाकुर को महासचिव नियुक्त किया गया जबकि सह सचिव गगन कुमार, संजय कुमार, प्रवीण ठाकुर को कार्यालय सचिव, प्रैस सचिव भाग चंद और चतर सिंह, संगठन सचिव संजीव कुमार राणा, कोषाध्यक्ष भोला राम, सह कोषाध्यक्ष अक्षय कुमार, लेखा परीक्षक अरुण, हेमराज तृतीय, मुख्य सलाहकार प्रकाश चंद शर्मा को बनाया गया।

कार्यकारिणों में ये किए शामिल

कार्यकारिणी के सदस्यों के रूप में प्रकाश चंद, मनोज कुमार, हुक्म चंद, चतर सिंह, रामनाथ, सुनील कुमार, सुरेंद्र सिंह कटोच, तापे राम, संतोष कुमार, ओम प्रकाश, जय राम, हितेश कुमार, अच्छर सिंह, राम राज, विजय कुमार, मनसा राम, राजेंद्र सिंह, चिरंजी, हरीश कुमार, सुभाष चंद, रतन, सुनील कपूर व रामनाथ को चुना गया है।

टीएमपीए का पदनाम बदलकर किया जाए परिचालक

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान रत्न लाल प्रथम ने कहा कि कंडक्टरों के साथ जो अन्याय हो रहा है उसके विरुद्ध स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन द्वारा परिवहन मंत्री व प्रबंध निदेशक से न्याय की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि टीएमपीए का पदनाम बदलकर परिचालक करने तथा वेतन विसंगतियों को भी ठीक करने की मांग की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News