कुल्लू पहुंची ओलिम्पिक मशाल, आयोजकों व छात्रों ने ऐसे किया स्वागत

Wednesday, Jun 21, 2017 - 12:56 AM (IST)

कुल्लू: कुल्लू में ओलिम्पिक मशाल के पहुंचने पर आयोजकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त डा. अमित गुलेरिया विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने मशाल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से हमारे जीवन में संस्कार आते हैं। खेल भावना से हमें आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। यह गर्व की बात है कि कुल्लू में ओलिम्पिक मशाल पहुंची। इस अवसर पर कुल्लू क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दानवेन्द्र सिंह, कबड्डी की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कविता, जूडो की मीना, क्रिकेट के भारत भूषण आचार्य, सी.के. नायडू, बॉक्सिंग के शिव चौधरी, निहाल कराटे स्कूल के अध्यक्ष वेद प्रकाश ठाकुर, मिक्स मार्टिअल आर्ट के साहिल सुंदर सिंह, सीमा, राधा ठाकुर, किक बॉक्सिंग के पूर्व पठानिया व जिला ओलिम्पिक संघ अध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मशाल रैली ढालपुर से दर्जनों स्कूलों के सैंकड़ों छात्रों के साथ अखाड़ा बाजार स्थित रामबाग में पहुंची, जहां रैली को विश्राम दिया गया। इसके बाद ओलिम्पिक मशाल मंडी के लिए रवाना होगी।