रात को कमरे में सोने गया था वृद्ध, सुबह इस हाल में देख परिजनों के उड़े होश

Saturday, Apr 15, 2017 - 06:18 PM (IST)

नादौन: नादौन उपमंडल के रंगस पुल से छलांग लगाकर एक वृद्ध ने आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान भूंपल के पुखरानी गांव के ब्रह्म दास (68) के  रूप में हुई है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सुबह पुलिस को पंचायत के पूर्व प्रधान डा. बलबीर सिंह ने सूचना दी कि रंगस पुल के नीचे किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर जब उन्होंने शव की पहचान करवाने की कोशिश की तो लोगों ने शव की पहचान से इंकार कर दिया। वहीं पुलिस अभी शिनाख्त की कोशिश कर रही थी कि भूंपल के पुखरानी के एक परिवार ने वृद्ध के गुम हो जाने की सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस ने उक्त परिवार से शव की पहचान करवाई तो उन्होंने शव को पहचान लिया। 

कब और कैसे रंगस पुल पर पहुंचा वृद्ध नहीं मालूम : परिजन
मृतक वृद्ध के परिजनों ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद वृद्ध सोने के लिए कमरे में गया था। रात को कब और कैसे कमरे से निकल कर रंगस पुल पर पहुंचकर छलांग लगा दी, उन्हें इसका पता ही नहीं चला। सुबह कमरे में न पाकर उन्होंने वृद्ध की तलाश शुरू की थी तथा शव की पहचान होने से पूर्व तक जारी ही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अभी तक वृद्ध के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है। एस.पी. हमीरपुर अजय सिंह बौद्ध ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।