शराबी बेटे व पोते को पालने के लिए यह वृद्धा मांग रही भीख, जानिए दर्द भरी कहानी

Tuesday, Jun 18, 2019 - 11:08 AM (IST)

अर्की (सुरेन्द्र): ग्राम पंचायत सूरजपुर के गांव वानण की एक 75 वर्षीय वृद्धा को आज अपने शराबी बेटे को पालने के लिए भीख मांगनी पड़ रही है। इस वृद्धा को सुनाई नहीं देता, आंखों से ठीक से देख भी नहीं सकती है। यह महिला अपने बेटे व पोते का पेट पालने के लिए बाजार में भीख मांगती हुई देखी जा सकती है। आज तक किसी ने भी इस वृद्धा की इस हालत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों द्वारा कांगड़ा जिला के धर्मशाला में रह रहे समाज सेवक संजय शर्मा तक यह बात पहुंचाई गई।

इस वृद्धा का 45 वर्षीय बेटा कोई काम नहीं करता

समाज सेवक संजय शर्मा वहां से सूरजपुर के गांव वानण में वृद्धा से मिलने पहुंच गए। संजय शर्मा ने बताया कि इस वृद्धा का 45 वर्षीय बेटा कोई काम नहीं करता है। केवल शराब पीता है और जो भी वृद्धा भीख मांग कर पैसे एकत्रित करती है उन्हें वह और उसका बेटा (वृद्धा का पोता) छीन लेते हैं। वृद्धा के पति व एक बेटे की मृत्यु वर्षों पूर्व हो चुकी है। उनका कहना है कि सरकार विभिन्न निकायों के जरिए मदर डे, फादर डे मनाती है लेकिन असलियत में धरातल पर क्या होता है, उन्हें पता नहीं है। समाज सेवक संजय शर्मा ने बताया कि वृद्धा को अन्त्योदय के तहत राशन मिलता है परंतु आज तक वृद्धा को उज्ज्वला योजना का लाभ भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि आज मानवता भी दफन हो गई है। संजय शर्मा का कहना है कि वह वृद्धा को न्याय दिलवाने के लिए स्थानीय प्रशासन के अलावा सरकार के संज्ञान में भी इस मामले को लाएंगे। उधर, इस बारे में जब एस.डी.एम. विकास शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। यदि महिला को परिवार के सदस्यों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है तो उस पर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा तथा सरकार की तरफ से जो भी सुविधाएं मिलती हैं, उसे मुहैया करवाई जाएंगी।
 

kirti