31 मार्च 2022 तक मान्य हों स्कूल बसों के पुराने डाक्यूमेंट्स

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 12:41 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : हिमाचल प्रदेश इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गुलशन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें हिमाचल सरकार द्वारा स्कूल खोलने के निर्णय का स्वागत किया है, लेकिन स्कूलों को सरकार की तरफ से स्कूल बसों के लिए अभी तक कोई भी दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं। एसोसिएशन ने कहा कि टैक्स, इंश्योरेंस, जी.पी.एस. स्पीड गवर्नेंस आदि के ऊपर कोई भी गाईडलाइंस नहीं दी गई हैं। एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि इस विषय पर सरकार जल्दी दिशा निर्देश जारी करे ताकि दूसरी से लेकर 12वीं क्लास तक सभी बच्चों को स्कूल ट्रांसपोर्ट उपलब्ध करवाया जा सके। इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 1 दिसम्बर से ही मेंटिनेंस व अन्य दस्तावेज तैयार करके बसों को चलाने में सक्षम होंगे। एसोसिएशन ने सरकार से मांग है कि बसों के पुराने डाक्यूमेंट्स को 31 मार्च, 2022 तक मान्य कर दिया जाए, ताकि स्कूल इस समय के अंदर अपने टैक्स, इंश्योरेंस और फिटनेस आदि को अपडेट कर सके, जिसमें हर बस पर लगभग 1.5 लाख का खर्चा अनुमानित है, जोकि इस कोरोना काल में संभव नहीं है। जबकि ड्राइवर व कंडक्टर को सैलरी दी जा रही है ऐसे में सरकार बसों के टैक्स माफ करे। इस बैठक में एसोसिएशन के चीफ पैटर्न अरविंद डोगरा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधांशू शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ. छवि कश्यप, महासचिव बासु सोनी, कोषाध्यक्ष संजय सौगुनी, प्रेस सचिव विशाल महाजन, रविंदर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News