यहां शुरू हुई बूढ़ी दिवाली की धूम, मशाल लेकर गांव में निकाली यात्रा

Sunday, Nov 19, 2017 - 03:22 PM (IST)

नाहन(सतीश): सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र में बूढ़ी दिवाली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह करीब 4 बजे क्षेत्र के विभिन्न गांव में मशाल यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। यह यात्रा मन्दिर परिसर से शुरू होती है और पूरे गांव की परिक्रमा कर वापिस मन्दिर परिसर में पहुंचती है। धारणा है कि इस परिक्रमा के बाद गांव मे सुख शांति बनी रहती है।

भियुरी के साथ नाच गाना शुरू
आज दोपहर पारंपरिक गाना भियुरी के साथ ही नाच गानों का दौर भी शुरू हो गया है। गिरिपार के लगभग सभी क्षेत्रों में यह पर्व 3 से 4 दिनों तक मनाया जाता है। इस उत्सव के दौरान पारंपरिक रसा नृत्य लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहता है जिसमें सभी वर्गों के लोग देखे जा सकते है।