पंचायत चुनावों को लेकर दबाव में न आएं अधिकारी, अपना काम करें : राणा

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 04:30 PM (IST)

हमीरपुर : प्रदेश कांग्रेस पंचायती राज संगठन के प्रभारी एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया है कि पंचायतों को अपनी पसंद से रिजर्व करवाने का सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ लोग अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को नसीहत यही है कि किसी के दबाव में न आएं और नियमों व कायदे-कानून में रहकर ही निर्णय लें। सरकारें आती-जाती रहती हैं। उन्होंने सत्ता पक्ष से जुड़े ऐसे नेताओं को भी सलाह दी कि अब दबाव बनाने से पहले आत्ममंथन करें कि धरातल पर काम कैसे किया जाए। ऐसी बचकानी हरकतों से कुछ हासिल नहीं होगा। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि सरकार के अपने ही लोगों की ऐसी हरकतों  के चलते पंचायती राज चुनाव समय पर करवाने की प्रदेश सरकार की नीयत साफ नहीं है। यही कारण है कि प्रदेश की अब तक की सबसे कमजोर सरकार चुनावों की तैयारी ही नहीं कर पा रही है। अब पंचायत चुनावों में देरी के लिए पंचायतों का गठन व मतदाता सूचियों का बहाना बनाया जा रहा है, जबकि हकीकत अपने लिए पंचायतों को मनपसंद से रिज़र्व करवाकर अपने लोगों को फिट करने की अंदरखाते तैयारी हो रही है। 

पंचायत चुनावों में लेटलतीफी के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि अब पंचायत चुनावों में हारने का इतना ही डर सता रहा है तो सरकार को 3 साल जमीन से जुड़कर लोगों के काम करने चाहिए थे। अगर सरकार ऐसा करती तो अब अधिकारियों को डराने-धमकाने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि 3 सालों में सरकार व सत्ता पक्ष के लोगों ने जनता को सताने का ही काम किया है। कोई वायदा व अपने चुनावी घोषणापत्र को भी धरातल पर सरकार उतार नहीं पाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हरेक वर्ग इस सरकार से असुरक्षित महसूस करने के साथ आक्रोशित है तथा प्रदेश की जनता पंचायत चुनावों से प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना जनादेश सुनाकर 2 साल बाद के विधानसभा चुनाव का आइना भी दिखाने के पूरे मूड़ में है। गांव-गांव में सत्ता विरोधी लहर चली हुई है तथा फाइनल मुकाबले से पहले जनता सरकार को पंचायत चुनावों में ही विकास के पिछड़ेपन की तस्वीर से रूबरू करवा देगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News