शूलिनी मेले को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, मेला स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

Tuesday, Jun 19, 2018 - 02:28 PM (IST)

सोलन (चिनमय): 22 जून से आरंभ हो रहे राज्य स्तरीय शूलिनी मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर की अध्यक्षता में मेला स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पंडाल, प्रदर्शनी स्थल, झूला इत्यादि के लिए चिन्हित स्थानों का व्यवहारिक जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न मेला समितियों के सरकारी व गैर-सरकारी सदस्यों ने पूर्व में आयोजित शूलिनी मेले के अनुभव के आधार अपने सुझाव भी रखे। इस अवसर पर नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष मीरा आनंद, पार्षद नीलम, सत्या वर्मा, सोना नाहर, मनोनीत पार्षद भरत साहनी, गौरव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. शिव कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एन.के. गुप्ता सहित विभिन्न समितियों के सरकारी व गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित थे।


मेले के दौरान भंडारों में नहीं होगा थर्माकोल का उपयोग
उपमंडलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि मेला स्थल पर सभी को बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध करवाना जिला प्रशासन का उत्तरदायित्व है और इस दिशा में श्रेष्ठ प्रयास सुनिश्चित बनाए जाएंगे। राज्य स्तरीय शूलिनी मेले में आमजन की सुविधा के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं यथावत बनाईं जाएंगी ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।  मेले की व्यवस्था में प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों को भी योगदान देना होगा। मेले के दौरान लगने वाले भंडारों में थर्माकोल का उपयोग नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने उन्हें सुझाव दिए है कि उन्हें मेले को बेहतर करने के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

Vijay