दिव्यांग भाइयों के घर पहुंची अफसरों की टीम, जिला अधिकारी को भेजी रिपोर्ट

Thursday, Oct 04, 2018 - 10:56 PM (IST)

पांवटा साहिब: गिरिपार क्षेत्र के खनलोग के 2 दिव्यांग भाइयों के मामले में डी.सी. सिरमौर ने जिला कल्याण अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद पांवटा साहिब के तहसील कल्याण अधिकारी ने दिव्यांग भाइयों के घर जाकर रिपोर्ट तैयार कर जिला अधिकारी को भेजी है। गौरतलब है कि कोडग़ा पंचायत के खनलोग गांव के 27 वर्षीय सोम दत्त व 25 वर्षीय संदीप जन्म से ही दिव्यांग हैं। सोम दत्त के जन्म से ही न तो पैर हैं और न ही हाथ हैं। वह रेंगकर चलता है। संदीप के हाथ-पैर हैं लेकिन वह भी काम नहीं करता है। दोनों को सरकार की तरफ  से पैंशन तो लगी हुई है लेकिन उनके माता-पिता की उम्र ढलती जा रही है जिससे उन्हें उनके पालन-पोषण की चिंता सता रही है।

पंजाब केसरी ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
इस मुद्दे को पंजाब केसरी ने प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद डी.सी. ललित जैन ने जिला कल्याण अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। डी.सी. के आदेशों के बाद जिला कल्याण अधिकारी ने पांवटा साहिब की तहसील कल्याण अधिकारी नीलम शर्मा को दिव्यांगों के घर जाने के आदेश दिए और रिपोर्ट सौंपने को कहा जिसके बाद वीरवार को पांवटा साहिब तहसील कल्याण अधिकारी नीलम शर्मा द्वारा खनलोग गांव जाकर दिव्यांगों व उनके माता-पिता से मिलकर रिपोर्ट तैयार की गई है जोकि जिला कल्याण अधिकारी को सौंपी जाएगी। उधर, नाहन के जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बताया कि डी.सी. सिरमौर के आदेश पर एक टीम खनलोग गांव भेजी गई है जिससे रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट डी.सी. को सौंपी जाएगी। 

Vijay