Facebook पर CM जयराम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस जांच शुरू

Tuesday, Oct 08, 2019 - 11:48 AM (IST)

नाहन (धर्म): सिरमौर जिला के निवासी सी.आर.पी.एफ. में तैनात एक कांस्टेबल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होगा। इसके अलावा मामले में बटालियन के कमांडैंट को अलग से पत्र भेजा जा रहा है, ताकि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

ए.एस.पी. सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि नैनाटिक्कर निवासी मुकेश कुमार, जोकि सी.आर.पी.एफ. की बटालियन में मणिपुर में तैनात है, के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त कांस्टेबल ने अपने फेसबुक अकाऊंट से मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसके चलते पुलिस कार्रवाई कर रही है। ए.एस.पी. ने बताया कि पुलिस द्वारा सी.आर.पी.एफ. के संबंधित कमांडैंट को भी पत्र लिखा जा रहा है, ताकि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई हो सके। उन्होंने बताया कि आरोपी कांस्टेबल को यहां बुलाया जा रहा है।


 

Ekta