नर्सिंग की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 02:32 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): जिला मुख्यालय स्थित लोरन में नर्सिंग की एक छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह अपनी मासी और बुआ के साथ किराए के कमरे में रहती थी। मौहल इलाके के एक नर्सिंग संस्थान में यह युवती प्रशिक्षण ले रही थी। सूचना पर मौके पर पहुंची सिटी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय युवती ने कमरे में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में रहने वाली उसकी रिश्तेदारों के भी पुलिस बयान दर्ज कर रही है। यह कदम युवती ने क्यों उठाया इस पर जांच चल रही है। कमरे से कुछ चीजों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। लड़की के परिजन भी सैंज से लोरन पहुंच गए हैं। सिटी चौकी प्रभारी रविंद्र टीम लेकर मौके पर गए हैं। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। लड़की ने आत्महत्या क्यों की इसका पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rajneesh Himalian

Related News