नहीं बन पाया नूरपुर के लिए सैंक्शन हुआ जनजातीय भवन : महाजन

Monday, Nov 25, 2019 - 03:59 PM (IST)

नूरपुर, (संजीव ): जिला कांगडा तहसील नूरपुर क्षेत्र में बड़े खेद की बात है कि 1995 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब जनजातीय भवन नूरपुर के लिए सैंक्शन हुआ था। जिसका 27 मार्च, 1997 को नगरपरिषद नूरपुर ने एन.ओ.सी. भी दे दी और उसका काम शुरू होना चाहिए था पर दुर्भाग्य से 1998 में बीजेपी की सरकार बनी और वो जनजातीय भवन जो था नूरपुर के लिए उसका नामोनिशान खत्म हो गया। यह बात नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने प्रैस वार्ता में कही। महाजन ने कहा कि जब फिर 2014 में कांग्रेस सरकार बनी और कांग्रेस के कार्यकाल में फिर ट्राइबल भवन नूरपुर के लिए सैंक्शन हुआ। ये भवन मात्र नूरपुर के लिए नहीं बल्कि जितने भी एसटी के साथी हैं उनके लिए सैंटर जगह थी। ठाकुर सिंह भरमौरी उस समय वन मंत्री थे ने इस भवन का शिलान्यास किया।

पैसे रिलीज हुए हैं, फिर इस भवन की शुरूआत क्यों नहीं हुई

अजय महाजन ने कहा कि बड़े खेद की बात है कि आजतक भाजपा सरकार बने 2 वर्ष हो गए हैं पर इस ट्राइबल भवन का नामोनिशान कहीं नहीं है। ये सरकार जनजातीय लोगों की भावनाओं को नहीं समझती है। जसूर में भवन सैंक्शन हुआ है, पैसे रिलीज हुए हैं, फिर इस भवन की शुरूआत क्यों नहीं हुई। महाजन ने प्रदेश सरकार को चेताबनी देते हुए कहा कि एक महीने के अंदर भवन का काम शुरू नहीं हुआ तो जितने भी जनजातीय के साथी हैं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उनके साथ मिलकर सड़कों पर उतरेगी।

Kuldeep