नूरपुर-शिमला AC Tempo Traveler बस सेवा शुरू, विधायक राकेश पठानिया ने दी हरी झंडी

Sunday, Jul 15, 2018 - 08:11 PM (IST)

नूरपुर: विधायक राकेश पठानिया ने रविवार को बस स्टैंड नूरपुर में परिवहन निगम की नूरपुर-शिमला ए.सी. टैम्पो ट्रैवलर बस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 15 सीटों वाली यह टैम्पो ट्रैवलर बस पूरी तरह से ए.सी. होगी व यह बस हर दिन नूरपुर बस स्टैंड से सुबह 9:10 चलेगी। शिमला से नूरपुर के लिए हर दिन टैम्पो यूनियन ए.सी. बस दोपहर साढ़े 12 बजे चलेगी। इस ए.सी. बस का नूरपुर से शिमला तक किराया मात्र 569 रुपए होगा। उन्होंने कहा कि इस बस के चलने से शिमला जाने वाले लोगों को ए.सी. बस की सुविधा मिलेगी।


नूरपुर-चंड़ीगढ़ वोल्वो बस सेवा जल्द शुरू करने का प्रयास
उन्होंने कहा कि नूरपुर-चंड़ीगढ़ वोल्वो बस सेवा शुरू करने का मामला भी सरकार व परिवहन विभाग के समक्ष उठाया गया है तथा वह नूरपुर-चंडीगढ़ वोल्वो बस सेवा जल्द से जल्द शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप चंद ठाकुर, कार्य प्रबंधक शुगल सिंह, निरीक्षक देस राज व शाम कुमार, अड्डा प्रभारी राम कृष्ण, यातायात प्रभारी राजिंदर शर्मा, सुनील शर्मा मौजूद रहे। टैम्पो ट्रैवलर के मालिक विक्कू भारद्वाज ने बताया कि उक्त गाडिय़ां आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस हैं। ए.सी. बस होने के साथ-साथ हर सीट पर मोबाइल चार्ज करने की सुविधा है।

Vijay