इस जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 150 तक पहुंची

Saturday, Jul 21, 2018 - 03:38 PM (IST)

बिलासपुर :  कहलूर परिसर में शुक्रवार को एन.एस.यू.आई. की एक बैठक का आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुश ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 150 तक पहुंच गई है पर अभी तक प्रदेश सरकार इस बीमारी पर रोकथाम लगाने में असफल रही है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सत्ता में आने पर 2 करोड़ नौकरियां देने, महंगाई कम करने, भ्रष्टाचार खत्म करने, काला धन वापस लाने, किसानों का कर्ज माफ  करने और बलात्कार जैसी घटनाओं को कम करने, आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देने जैसे जुमलों की भी ङ्क्षनदा की और कहा कि आज हकीकत इसके बिल्कुल उलट है और सरकार हर जगह फेल हुई है। इसका जवाब देश का युवा आने वाले 2019 के चुनावों में कांग्रेस को सत्ता सौंप कर देगा। उन्होंने समाज में युवा पीढ़ी के चिट्टा जैसे नशे में पडऩे पर ङ्क्षचता जाहिर की।

उन्होंने कहा कि इस तरह के नशे से समाज को और समाज की युवा पीढ़ी को बचाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए ताकि देश के भविष्य को बर्बाद होने से बचाया जा सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया की सभी युवा पीढ़ी अपनी रुचि खेलों की तरफ  बढ़ाए और अपने-अपने स्तर पर इसके लिए कार्यक्रमों का आयोजन करें। इस मौके पर उन्होंने आई.टी.आई. की कार्यकारिणी का भी विस्तार करते हुए अक्षय शर्मा को परिसर अध्यक्ष की कमान सौंपी। इसके साथ ही अजय ठाकुर, प्रमोद कुमार और शुभम ठाकुर को उपाध्यक्ष, हिमांशु वर्मा और गौरव ठाकुर को महासचिव और दीप कुमार को सचिव बनाया गया। इस बैठक में प्रमोद कुमार, जतिन शर्मा, हिमांशु वर्मा, अजय ठाकुर, गौरव ठाकुर, अमरजीत सिंह, दीप कुमार, शुभम, विक्रम, दीपक, नरेश व अक्षु सहित कई कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया।

kirti