नशा निवारण को लेकर अस्पताल प्रांगण में हुआ नुक्कड़ नाटक का आयोजन

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 03:40 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार ने 15 दिसंबर तक विशेष अभियान शुरू किया है। नशा युवाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से खोखला कर रहा है। नुक्कड़ नाटकों, गीत-संगीत, संगोष्ठियों, खेलकूद, जन संवाद और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों विशेषकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत-भारती स्कूल के बच्चों और डिग्री कॉलेज कुल्लू के रोवर एंड रेंजर्स ने अस्पताल के प्रांगण में नशा निवारण पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया। हिमाचल में नशे का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है और विशेषकर युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है। भारत भारती स्कूल के छात्रों ने नशे के बढ़ते प्रभाव को लेकर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमें नशा किस तरह आज की युवा पीढ़ी को खोखला बना रहा है और इसका बचाव किस तरह किया जा सकता है इसको लेकर जागरूक किया गया।
PunjabKesari

भारत भारती स्कूल की प्राची शर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला में बहुत से छोटे-छोटे बच्चे नशे की चपेट में है और इसी को लेकर उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के प्रांगण में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया। जिला अस्पताल के नाश निवारण में कार्यरत डॉक्टर सत्यव्रत वैद्य ने बताया कि आज भारती स्कूल के बच्चे और कुल्लू कॉलेज के रोवर रेंजर्स ने नाश निवारण को लेकर स्किट प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का स्टाफ और डॉक्टर भी लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं और नशा निवारण का यह कार्यक्रम सफल हो इसको सुनिश्चित किया जा रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News