कोलडैम स्टेशन में मनाया एनटीपीसी का स्थापना दिवस

Saturday, Nov 07, 2020 - 06:54 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन में एनटीपीसी का स्थापना दिवस कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत सामाजिक दूरी को ध्यान रखते हुए प्रशासनिक भवन परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत परियोजना के महाप्रबंधक नंदन सिंह ठाकुर ने एनटीपीसी का झंडा फहरा कर की। नंदन सिंह ठाकुर ने कोलडैम परिवार के सभी सदस्यों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी तथा एनटीपीसी की स्थापना से लेकर अब तक की एनटीपीसी की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

विदित रहे कि घोषित क्षमता के मामले में एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन पूरे भारतवर्ष के सभी पावर स्टेशनों में लगातार चौथे वर्ष सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहा है। एनटीपीसी अपने स्थापना दिवस (7 नवम्बर,1975) से लेकर अब तक 62910 मैगावाट विद्युत क्षमता के साथ देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी है। कार्यक्रम के अंत में कोल डैम स्टेशन में हिंदी पखवाड़ा तथा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित की गईं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नंदन सिंह ठाकुर द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

Vijay