पांवटा में नहीं थम रहा नशे से मौत का सिलसिला, फिर गई 2 की जान

Tuesday, Feb 12, 2019 - 01:59 PM (IST)

पांवटा साहिब(रोबनि) :नशा आज समाज को दिमक की तरह खा रहा है और आए ही दिन कोई न कोई इस नशे की भेंट चढ़ रहा है, ऐसी ही एक मामला पांवटा साहिब व शिलाई में सामने आया है। जहां इस नशे ने 2 लोगों की जान ली है। जिसमें एक की पहचान पांवटा साहिब में भहेडेवाला गांव के शुभम तिवारी के रुप में हुई है। दूसरा अधेड़ व्यक्ति शिलाई का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि बाता नदी के किनारे सडी गली अवस्था में पुलिस को शुभम तिवारी का शव मिला है। जोकि पिछले दो सप्ताह से गायब था। पुलिस जांच में भी शुभम के नशे के आदि होने की बात सामने आई है। शुभम पिछले कई सालों से नशे का आदी था। नशे की आदत छुडाने के लिए शुभम का देहरादून और चंडीगढ में इलाज भी करवाया गया था। लेकिन शुभम नशा नहीँ छोड़ सका था।

वहीं दूसरी ओर कच्ची शराब पीने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई है। बता दें कि क्षेत्र में कच्ची शराब के चलन की पोल ऐसे समय मे खुली है जब उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में शराब पीने से लगभग 100 लोगों की मौत हुई है। हालांकि पुलिस अभी शराब से मौत की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है लेकिन मौके पर मौजूद साक्ष्य व्यक्ति की शराब से मौत की तस्दीक कर रहे हैं।

kirti