नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर NSUI ने केंद्र सरकार के खिलाफ उतारा गुस्सा(Video)

Friday, Nov 08, 2019 - 02:42 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): देश में नोटबंदी का तीसरा साल होने पर हो रही परेशानियों के चलते एनएसयूआई ने उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर के बाद प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने सीधे तौर पर पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को पूरी तरह से गलत ठहराते हुए कहा कि इस फैसले से पूरा देश प्रभावित हुआ है। आज तीन साल बीतने पर भी नोटबंदी की मार लोग झेल रहे हैं जिसके लिए पूरी तरह से मोदी सरकार जिम्मेदार है।

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने बताया कि नोटबंदी के फैसले से पूरा देश प्रभावित हुआ है और आज तीन साल बीतने पर भी नोटबंदी की मार लोग झेल रहे है, जिसके लिए पूरी तरह से मोदी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था डूबती जा रही है और यह सब कुछ नोटबंदी के बाद शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के तुगलकी फरमान के चलते एनएसयूआई ने धरना प्रदर्शन किया है।

Ekta