मांगों को लेकर एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की चेतावनी

Tuesday, Oct 06, 2020 - 12:05 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : एनएसयूआई हमीरपुर के छात्र नेताओं ने हमीरपुर कॉलेज की प्रधानाचार्या के माध्यम से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रोमोट करने के निर्देश को हिमाचल विश्वविद्यालय लागू करने की सूचना नहीं दे रहा है, जिससे छात्र समुदाय भी असमंज की स्थिति में है। एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन 48 घंटे के भीतर इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है तो एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश 8 अक्टूबर के दिन बड़ा आंदोलन करेगी। इस मौके पर टोनी ठाकुर के अलावा शिवम् धीमान, सौरव, वीर और राहुल शामिल रहे। 

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा कि यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रोमोट करने के निर्देश दिए गए हैं परन्तु हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक इस संदर्भ में कोई अधिकृत सूचना नहीं जारी की गई है। उन्होंने कहा कि बकायदा द्वितीय और तृतीय वर्ष की पढ़ाई ऑनलाइन करवाई जा रही है परन्तु वो छात्र समुदाय भी असमंज की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई लगातार छात्रों की एक सेमेस्टर की फीस माफ करने की मांग उठा रही है और यदि प्रशासन 48 घंटे के भीतर इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है तो एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश 8 अक्टूबर के दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन करेगी।
 

prashant sharma