जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर नरसंहार के खिलाफ उग्र हुई NSUI, किया विरोध प्रदर्शन (Video)

Monday, Dec 16, 2019 - 05:29 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस कार्यवाही को एनएसयूआई ने बर्बरता करार देते हुए हमीरपुर के राजकीय महाविद्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार शिक्षा संस्थानों पर लगातार हमला बोला रही है और कालेज के छात्रों पर आंसू गैस छोड़ना देश में अघोषित आपातकाल को दर्शाती है।

हमीरपुर कॉलेज गेट पर धरना दे रहे एनएसयूआई के छात्रों ने केंद्र सरकार की कार्यवाही के खिलाफ नारेबाजी भी की और छात्रहित में आगें भी प्रदर्शन करने की बात कही। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष टोनी ठाुकर ने कहा कि केंद्र सरकार के  द्वारा छात्रों की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है और कॉलेज के छात्रों पर लाठीचार्ज करना व आंसू गैस छोड़ना देश में अघोषित आपातकाल को दर्शाती है।

Edited By

Simpy Khanna