एनएसयूआई ने छात्रों को प्रमोट करने को लेकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 04:53 PM (IST)

शिमला (योगराज) : कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते मार्च महीने से ही कॉलेज यूनिवर्सिटी बंद है। छात्रों की परीक्षाए नहीं हो पाई है। ऐसे मे छात्रों का भविष्य अधर में लटका है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने छात्रों के भविष्य को लेकर सरकार को चेताया है। इस संबंध में एनएसयूआई ने शिमला जिले में जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर पूर्व जिला महासचिव शुभम वर्मा की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया। इसमें राज्य महासचिव रूबल ठाकुर और प्रतीक शर्मा भी उपस्थित रहे। शुभम ने कहा कि देश प्रदेश में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में परीक्षाएं करवाना खतरे से खाली नहीं। इसलिए छात्रों को बिना परीक्षा ही प्रमोट किया जाये। वही प्रतीक शर्मा ने कहा की महाराष्ट्र हरियाणा छत्तीसगढ़ आदि राज्य छात्रों को प्रमोट कर चुके है तो हिमाचल सरकार भी छात्रों को प्रमोट करें। वही राज्य महासचिव रूबल ठाकुर ने कहा कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय फीस के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी ले रहा है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेमेस्टर में भी भारी इजाफा कर दिया है  व इस महामारी में भी छात्रों के ऊपर  एक और परेशानी खड़ी कर दी है इसलिए संकट की घड़ी मे सरकार छात्रों पर आर्थिक बोझ ना डाले और यह निर्णय वापसी ले।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News