अग्निपथ योजना के विरोध में एन.एस.यू.आई ने चम्बा शहर में किया धरना प्रदर्शन

Monday, Jun 27, 2022 - 04:20 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए एन.एस.यू.आई संगठन चम्बा ने शहर में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने योजना को वापस करने तथा पुराने तरीके से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओम ठाकुर ने बताया कि अग्निपथ योजना युवाओं के साथ खिलवाड़ करने की योजना है। युवा देश की रीढ़ की हड्डी हैं, जिनके साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है।

बताया कि योजना को जल्द वापस नहीं लिया गया तो संगठन अंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगा, इसके लिए केंद्र सरकार की जिम्मेवारी होगी। बीते 2 वर्ष से सेना में कई पद रिक्त चल रहे हैं, ऐसे में जिन युवाओं ने मैदानी परीक्षा को पास किया है तथा मैडीकल परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उनके लिए लिखित परीक्षा करवाई जाए, ताकि युवाओं को रोजगार मिले। मैदानी परीक्षा को पास कर चुके देश में कई ऐसे युवा हैं जिनकी सेना में अंतिम भर्ती थी, अब आयु अधिक होने के कारण वह आने वाली अग्निपथ योजना के तहत भर्ती में भाग नहीं ले सकते हैं।

 

Content Writer

Kaku Chauhan