खराब परीक्षा परिणा को लेकर NSUI उग्र, चम्बा काॅलेज में किया धरना-प्रदर्शन
punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 04:23 PM (IST)

चम्बा (काकू): हाल ही में घोषित हुए बीए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम है में पाई गई अनियमितताओं के विरोध में एनएसयूआई ने एचपीयू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में आज एनएसयूआई ने चम्बा काॅलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। हर बार परीक्षा परिणाम में खामियां सामने आती हैं। यह सरासर गलत है। चम्बा काॅलेज से निकले विद्यार्थी आज बड़े-बड़े सरकारी पदों पर सेवारत हैं। यहां का शैक्षणिक वातावरण बेहतरीन है और हर वर्ष परीक्षा परिणाम में काॅलेज के विद्यार्थी प्रदेश मैरिट में जगह बनाते हैं लेकिन इस बार बीए का परीक्षा परिणाम मात्र 10 या 20 फीसदी रहा है। यह परीक्षा परिणाम सही नहीं है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि इसकी जांच की जाए और जल्द दोबारा परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए। ऐसा न होने पर चम्बा काॅलेज एनएसयूआई इकाई एक बार फिर से उग्र आंदोलन करेगी। यही नहीं, महाविद्यालय को बंद भी कर देंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का शोषण हो रहा है। ऐसे विश्वविद्यालय के तहत पढ़ाई करने का कोई फायदा नहीं है। इस अवसर पर छात्रा विंग की कैंपस अध्यक्ष श्वेता राणा आदि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO
