NSUI के नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर उठे सवाल, जानिए क्या है वजह (Video)

Monday, Oct 07, 2019 - 05:49 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में एनएसयूआई के नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर अब बगावत के सुर उठने लगे हैं, जिसके चलते एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष राहुल ठाकुर व महासचिव नरेश ने बिलासपुर में प्रैस वार्ता कर एनएसयूआई के नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर सवाल खड़े करते हुए नियमों व संविधानों की अवहेलना करने का आरोप लगाया है। वहीं मीडिया से बात करते हुए एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने कहा कि जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए 27 वर्ष तक की आयु ही मान्य है जबकि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष की आयु इस आयु सीमा से अधिक है जोकि पार्टी के संविधान के विरूद्ध है।

सोनिया गांधी को अपने त्यागपत्र भेजने की दी चेतावनी 

उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से पार्टी के नियमों की अवहेलना करते हुए ज्यादा आयु के चेहरों को मौका दिया जाएगा तो पार्टी से जुड़े विद्यार्थी व नौजवान युवा किस मोर्चे के लिए काम करेंगे। उन्होंने इस दिशा में एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी व जिला प्रभारी द्वारा जल्द ही कोई ठोस कदम न उठाए जाने पर जिला कार्यकारणी द्वारा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने त्यागपत्र भेजने की चेतावनी भी दी है, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश प्रभारी व जिला प्रभारी की होगी।

Vijay