तिरंगे की शान बचाने सड़क पर उतरी NSUI, गांधी चौके से शुरू किया ये अभियान (Video)

Tuesday, Feb 04, 2020 - 05:22 PM (IST)

हमीरपुर (राकेश पाल): हमीरपुर जिला के राजकीय बाल स्कूल मैदान में लगे 133 फुट ऊंचे तिरंगे झंडे को फट हुए 6 महीने का समय बीत चुका है लेकिन जिला प्रसाशन का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं है। अब हमीरपुर कॉलेज की एनएसयूआई इकाई ने चंदा इकट्ठा करने का अभियान गांधी चौक पर स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति को स्नान करवा कर शुरू किया है। अब जो भी चंदा इकट्ठा किया जाएगा उसे डीसी को सौंपा जाएगा ताकि नया तिरंगा झंडा खरीदा जाए और प्रशासन को भी शर्म आए कि जिस तिरंगे के लिए देश के लाखों सैनिकों ने कुर्बानी दे दी, उसकी शान को बरकरार नहीं रखा जा सका।

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा कि हमने तिरंगा झंडा लगवाने के लिए डीसी हमीरपुर को कई बार ज्ञापन भी दिए लेकिन वह बजट न होने का बहाना बनता रहे, अब हम बजार और कॉलेज छात्रों से चंदा इकट्ठा कर डीसी को देंगे ताकि वे हमीरपुर के लिए तिरंगा झंडा खरीद कर लगा सकें। उन्होंने बताया कि चंदा इकट्ठा करने की मुहीम 15 दिन तक चलेगी।

Vijay