तिरंगे की शान बचाने सड़क पर उतरी NSUI, गांधी चौके से शुरू किया ये अभियान (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 05:22 PM (IST)

हमीरपुर (राकेश पाल): हमीरपुर जिला के राजकीय बाल स्कूल मैदान में लगे 133 फुट ऊंचे तिरंगे झंडे को फट हुए 6 महीने का समय बीत चुका है लेकिन जिला प्रसाशन का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं है। अब हमीरपुर कॉलेज की एनएसयूआई इकाई ने चंदा इकट्ठा करने का अभियान गांधी चौक पर स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति को स्नान करवा कर शुरू किया है। अब जो भी चंदा इकट्ठा किया जाएगा उसे डीसी को सौंपा जाएगा ताकि नया तिरंगा झंडा खरीदा जाए और प्रशासन को भी शर्म आए कि जिस तिरंगे के लिए देश के लाखों सैनिकों ने कुर्बानी दे दी, उसकी शान को बरकरार नहीं रखा जा सका।
PunjabKesari, Donation Box Image

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा कि हमने तिरंगा झंडा लगवाने के लिए डीसी हमीरपुर को कई बार ज्ञापन भी दिए लेकिन वह बजट न होने का बहाना बनता रहे, अब हम बजार और कॉलेज छात्रों से चंदा इकट्ठा कर डीसी को देंगे ताकि वे हमीरपुर के लिए तिरंगा झंडा खरीद कर लगा सकें। उन्होंने बताया कि चंदा इकट्ठा करने की मुहीम 15 दिन तक चलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News