एनएसयूआई ने प्रतिक्षा को दी कुल्लू कॉलेज अध्यक्ष की जिम्मेदारी

Tuesday, Mar 23, 2021 - 03:33 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर) : कुल्लू जिला में एनएसयूआई छात्र संगठन के द्वारा शहीदी दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्वाजंलि अर्पित की गई। जिसमें जिला कांग्रेस कार्यालय के सभागार में एनएसयूआई छात्र संगठन के 50 सदस्यों ने भाग लिया और शहीद दिवस पर शहीदों के बलियान को याद किया। जिसमें जिलाध्यक्ष थॉमस जॉर्डन की अध्यक्ष में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद एनएसयूआई ने बैठक का आयोजन किया, जिसमें कुल्लू महाविद्यालय के कैंपस की नई कार्यकारिणी का आयोजन किया गया। जिसमें तृतीय वर्ष की छात्रा प्रतिक्षा जम्बाल को अध्यक्ष की कमान सौंपी। कुल्लू महाविद्यालय में 32 छात्रों को एनएसयूआई के विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां दी गई। जिसमें उपाध्यक्ष अक्षय सूद, दीपक सोनी, ईशू ठाकुर, जय सिंह, महासचिव गौरव, ऋषभ, ईश्वरी, भरत, चिंराग धीमान, सौरभ ठाकुर, प्रवक्ता गौरव ठाकुर, प्रतीक, स्मृति, सचिव विशाल ठाकुर, संजय बौद्ध, सीमा, अभिषेक ठाकुर, वैभव ठाकुर, प्रियांका ठाकुर, भास्कर दत्त शर्मा, अभिषेक ठाकुर, आशिमा ठाकुर, सह सचिव प्रियांशु राणा, गगनदीप, अक्षुण, हिमांशु वैद्य, वीरेंद्र पारस को जिम्मेदारियां सौंपी। 

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कुल्लू थॉमस जॉर्डन ने बताया कि कुल्लू जिला में शहीदी दिवस पर भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव को श्रद्वाजंलि दी गई। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए आज के दिन भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव ने फांसी के फंदे लटकर अपने प्राणों की आहुती दी थी। उनके बलिदान को याद किया गया। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई ने कुल्लू महाविद्यालय के कैपंस की नई कार्यकारिणी गठन किया गया है, जिसमें सर्वसहमति प्रतिक्षा जम्बाल को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुल्लू महाविद्यालय में 32 युवाओं को विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी है जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, प्रवक्ता सहित अन्य पदों पर अहम जिम्मेबारियां दी है। प्रतिक्षा जम्बाल फाईनल ईयर की छात्रा है और छात्र संगठन एनएसयूआई में लंबा अनुभव है ऐसे में छात्रों के विभिन्न मुद्दों पर संगठन के कार्यकर्ताओं व छात्रों के साथ मिलकर आवाज बुलंद करेंगी।
 

Content Writer

prashant sharma