पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले पर NSUI ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, पुलिस के साथ हुई झड़प

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 10:11 PM (IST)

शिमला (अम्बादत): भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की हिमाचल प्रदेश की राज्य इकाई ने प्रदेश में हो रही लगातार भर्ती धांधलियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को एनएसयूआई ने प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ शिमला में जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान पुलिस व एनएसयूआई कार्यकर्ता के बीच झड़प भी हुई। पुलिस कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री के पुतले को छुड़ाने का प्रयास किया मगर एनएसयूआई के छात्रों ने पुतले को समय रहते आग लगा दी। छत्तर ठाकुर ने कहा कि पुलिस भर्ती में 8-8 लाख रुपए के एवज में पेपर लीक होना साफ तौर पर सरकार की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
PunjabKesari, NSUI and Police Image

बीजेपी के संरक्षण में बिना डरे खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार 
एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि बीजेपी के संरक्षण में ही दलाल इस तरह का भ्रष्टाचार बिना डरे खुलेआम कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए इस घटना को प्रदेश के 74000 युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में प्रदेश सरकार एसआईटी कमेटी के गठन तक सीमित रह गई है और एसआईटी गठित कर अपना पल्ला झाड़ लेती है। इससे पूर्व जेओए (आईटी) मामले, पटवारी भर्ती मामले, मानव भारती विश्वविद्यालय मामले में भी एसआईटी का गठन करने के अलावा कोई निष्कर्ष नहीं निकला। एनएसयूआई ने पुलिस भर्ती मामले में मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने की मांग की, वहीं दूसरी तरफ पुलिस विभाग प्रमुख की नाटी डालने पर बताया कि प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है। एनएसयूआई ने तुरंत प्रभाव से सीबीआई जांच की मांग करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
PunjabKesari, NSUI and Polie Image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News