NSUI ने लगाया आरोप, रीजनल सैंटर खनियारा में ABVP कार्यकर्ताओं ने की थी मारपीट

Monday, Jul 18, 2022 - 12:19 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती क्षेत्र खनियारा स्थित रीजनल सैंटर में 2 छात्र संगठनों में झंडे फाडऩे को लेकर हुई झड़प के बाद रविवार को धर्मशाला में प्रैस वार्ता के माध्यम से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपना पक्ष रखा। रीजनल सैंटर की एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष वीके भरमौरी ने कहा कि शनिवार को पहले एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी, लेकिन शाम करीब साढ़े 5 बजे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह 11 बजे संगठन की कार्यकत्र्ता ने पुलिस थाना धर्मशाला में धक्का-मुक्की की शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिनों से एबीवीपी कार्यकर्ता उनके संगठन की वॉल पेंटिंग्स के आगे अपने पोस्टर व झंडे लगा रहे हैं। इसके बारे में डायरैक्टर को भी बताया था। उन्होंने कहा कि अगर आगामी दिनों में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार पुलिस व प्रशासन होंगे, क्योंकि अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। 

उधर, रीजनल सैंटर की एबीवीपी अध्यक्ष अमिता ठाकुर ने कहा कि पहले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ लड़ाई व मारपीट की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार को उन्होंने एबीवीपी के झंडे फाड़ दिए और एक छात्रा के साथ मारपीट की। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay