डल्हौजी में विधायक आशा कुमारी से मिले NPS कर्मी, जानिए क्या रही वजह

Saturday, Mar 27, 2021 - 04:13 PM (IST)

चम्बा (काकू): एनपीएस कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संघ के जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल के नेतृत्व में डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा कुमारी से उनके निवास स्थान जंदरीघाट में जाकर मिला। उनके द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान पुरानी पैंशन बहाली व केन्द्र सरकार की 2009 की अधिसूचना से संबंधित मुद्दे को उठाने के लिए उनका धन्यवाद किया। आशा कुमारी ने महासंघ को किया आश्वस्त किया है कि शिमला जाकर वित्त सचिव के साथ वार्ता करके महासंघ के सुझावों पर करेंगी चर्चा और मुख्यमंत्री के समक्ष भी फिर से यह मामला उठाएंगी।

उन्होंने कर्मचारी की मृत्यु पर 80 प्रतिशत राशि परिवार को न मिलने पर खेद जताया। एनपीएस को बंद करने और ओपीएस को बहाल करने के लिए फंड सृजित करने बारे भी महासंघ ने अपना सुझाव सांझा किया, जिसको विधायक आशा कुमारी द्वारा सराहा गया। आशा कुमारी ने कहा कि सीएम को महासंघ को मिलने के लिए समय देना चाहिए ताकि दोनों पक्षों की वार्ता से सकारात्मक हल निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का पक्ष न सुनना निराशाजनक है। इस मौके पर जिला सचिव विजय शर्मा, खंड अध्यक्ष दिनेश सिंह, खंड महासचिव ओम प्रकाश आजाद, राकेश आदि मौजूद रहे।

Content Writer

Vijay