अब सर्दियों में हिमाचल उधार की बिजली से करेगा गुजारा

Friday, Nov 17, 2017 - 04:11 PM (IST)

शिमला :हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बिजली की किल्लत गहराने लगी है। राज्य में बिजली की डिमांड 260 लाख यूनिट पहुंच गई है। बिजली बोर्ड को अपनी परियोजनाओं से सिर्फ 31 लाख यूनिट ही मिल रही है। 200 लाख यूनिट से ज्यादा बिजली दूसरों के सहारे पूरी हो रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार को अपने हिस्से की बिजली के रूप में रोजाना 39 लाख यूनिट बिजली मिल रही है। वर्तमान में हिमाचल को गर्मियों से बरसात तक अन्य राज्यों को दी गई बिजली के रूप में मुफ्त में बिजली वापस मिल रही है। हिमाचल अपनी बिजली की खपत पूरा करने को दिल्ली, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से बिजली बैंकिंग पर ले रहा है। दरअसल केंद्रीय परियोजनाओं से मिलने वाले शेयर से प्रदेश की 50% ज्यादा मांग पूरी हो रही है। 

हिमाचल में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही
राज्य सरकार ने भी विभिन्न परियोजनाओं से मिलने वाले शेयर को राज्य बिजली बोर्ड को देना शुरू कर दिया है। वर्तमान में सर्दी बढ़ने से हिमाचल में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। सर्दियों शुरू होते ही बिजली परियोजनाओं में उत्पादन 60% कम हुअा है। प्रदेश की अपनी परियोजनाओं में वर्तमान में बिजली उत्पादन 78 लाख यूनिट हो रहा है। 225 लाख यूनिट मेें से 147 लाख यूनिट उत्पादन घट गया है।  केंद्रीय शेयर की परियोजनाओं में भी उत्पादन 210 लाख यूनिट से 124 यूनिट तक पहुंच गया है।