मलाणा से अब होगा नशे का खात्मा, राज्यपाल ने शुरू किया ‘यह’ अभियान

Wednesday, Sep 20, 2017 - 01:33 AM (IST)

कुल्लू: राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कुल्लू जिला के मलाणा गांव से नशे के समूल नाश की मुहिम का श्रीगणेश किया। नशे के लिए बदनाम मलाणा से इस अभियान की शुरूआत करने की सभी तारीफ कर रहे हैं। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मंगलवार को मलाणा में 3 महत्वपूर्ण अभियानों की शुरूआत की जिनमें नशामुक्ति, स्वच्छता और शिक्षा शामिल है। आचार्य देवव्रत दुनिया के प्राचीनतम लोकतंत्र कहे जाने वाले मलाणा तक पहुंचने वाले हिमाचल प्रदेश के पहले राज्यपाल हैं। राज्यपाल की धर्मपत्नी दर्शना देवी भी उनके साथ रहीं। 

झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश 
राज्यपाल ने गांववासियों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया और झाड़ू उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने गांव के वृद्धजनों से बातचीत की जिसमें गांव के प्रधान भागी राम ने अनुवादक के तौर पर महत्वपूर्ण कार्य किया। इसके पश्चात राज्यपाल ने ग्रामीणों के साथ स्थानीय धाम में भाग लिया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने करीब 20 पात्र व्यक्तियों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनैक्शन वितरित किए। इससे पूर्व मलाणा गांव के प्रधान भागी राम ने राज्यपाल का स्वागत किया।