अब दोपहिया वाहन चालक के साथ बैठी सवारी भी पहनेगी हैल्मेट, नहीं तो चलेगा पुलिस का डंडा

Friday, Nov 29, 2019 - 05:15 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों की तर्ज पर अब जिला  बिलासपुर में भी दोपहिया वाहनों पर बिना हैल्मेट के यात्रा करने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। दोपहिया वाहन चालकों के अलावा सवारी को भी हैल्मेट पहनना जरूरी होगा नहीं तो पुलिस चालान के तौर पर भारी आर्थिक जुर्माना करेगी। यह जानकारी एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा ने दी है।

उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जिला पुलिस द्वारा लोगों को 28 नवम्बर से एक विशेष अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान 6 दिसम्बर तक जारी रहेगा। इसके उपरान्त जिला पुलिस यातायात अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करेगी, जिसके लिए लापरवाह दोपहिया चालक व साथ में बिना हैल्मेट यात्रा कर रहे लोग उत्तरदाई होंगे।

उन्होंने जिला पुलिस से जन साधारण को सहयोग प्रदान करने की भी अपील  है। उन्होंने जनता से भी यह आग्रह किया है कि हैल्मेट खरीदते समय उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखें। उन्होंने हैल्मेट विक्रेताओं को भी आगाह किया है कि नकली एवं घटिया किस्म के हैल्मेट बेचने से परहेज करें अन्यथा उन पर नियमनुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Vijay