अब लाखों पर कुंडली मारकर नहीं बैठ पाएंगे धन्नासेठ, होगा एक्शन

Monday, Feb 13, 2017 - 11:55 AM (IST)

नादौन: भरमोटी पंचायत में वर्षों से कुछ सम्पन्न लोग गृह कर अदा न करके पंचायत के लाखों रुपए पर कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। लोगों की इस कथित लापरवाही पर अब पंचायत ने सख्त रुख अपनाया है तथा अब डिफाल्टरों को एक महीने का नोटिस जारी किया है। अगर एक महीने में डिफाल्टरों ने बकाया गृह कर अदा नहीं किया तो पंचायत बिजली-पानी के कनैक्शन काटने की तैयारी कर रही है। पंचायत प्रधान प्रियतोष सिंह ने बताया कि पंचायत में कुछ सम्पन्न लोग, दुकानदार व एक निजी स्कूल ने वर्षों से पंचायत को गृह कर अदा नहीं किया है। 


लाखों तक पहुंची पैंडिंग राशि 
गृह कर की पैंडिंग राशि बढ़कर अब लाखों तक पहुंच गई है परंतु डिफाल्टर गृह कर अदा करने में आनाकानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गृह कर की राशि को पंचायतें विकास कार्यों पर खर्च करती हैं परंतु अगर लोग गृह कर अदा नहीं करते हैं तो पंचायत के विकास कार्य प्रभावित होते हैं। प्रधान ने बताया कि पंचायतों के सीमित आय के साधन होते हैं तथा इन्हीं सीमित आय के साधनों से पंचायतें अपने कई कार्य निपटाती हैं। गृह कर भी पंचायत की आय का साधन है और इससे एकत्रित राशि पंचायत द्वारा विकास कार्यों पर खर्च की जाती है। पंचायत प्रधान ने बताया कि अगर डिफाल्टरों ने एक महीने में बकाया गृह कर चुकता नहीं किया तो पंचायत विद्युत व आई.पी.एच. विभागों से संपर्क करके डिफाल्टरों के बिजली-पानी के कनैक्शन काटने की सिफारिश करेगी।