अब पर्यटकों को चायल में होंगे मिनी कश्मीर के दर्शन

Thursday, Sep 24, 2020 - 11:49 AM (IST)

सोलन (नरेश पाल) : विश्वभर में फूलों की खेती के प्रसिद्ध चायल का महोग गांव अब पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित होगा। प्रदेश सरकार ने मॉडर्न इको विलेज के तहत इस गांव को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए एक योजना तैयार की है। खण्ड विकास कार्यालय कंडाघाट अन्य सरकारी विभागों के साथ मिलकर इस योजना को अमलीजाम पहनाने में जुट गया है। 

इस योजना के धरातल पर उतरने के बाद पर्यटकों को यहां पर मिनी कश्मीर के दर्शन होंगे। यहां पर पर्यटक फूलों की विभिन्न किस्मों के अलावा गांव के नैसर्गिक सौन्दर्यता के दर्शन भी करेंगे। इस योजना के तहत गांव के आस पास कई पर्यटन पॉइंट विकसित किए जाएंगे। इस योजना के तहत गांव की पुरानी धरोहरों का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा ताकि पर्यटक को ग्रामीण परिवेश के साथ साथ हिमाचल की संस्कृति को रूपांतरित किया जा सके। हिम ऊर्जा विभाग द्वारा गांव में सौर लाइट भी लगाई जा रही है ताकि पर्यटक रात को गांव की छटा बिखेरती सुंदरता को दूर से भी देख सके।
 

prashant sharma