अब नाहन की गलियों में कूड़ा फेंकने वालों की खैर नहीं

Friday, Mar 15, 2019 - 02:04 PM (IST)

नाहन(सतीश) : सफाई के लिए अपनी एक अलग पहचान रखने वाला नाहन शहर अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। जिसको देखते हुए शहर के एक समाजसेवी व्यवसायी आशुतोष गुप्ता ने नाहन नगर पालिका को 5 सीसीटीवी कैमरे देने की पेशकश की है ताकि रात के अंधेरे में गलियों में कूड़ा कचरा फेंकने वालों पर नजर रखी जा सके और उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके। इतना ही नहीं जो लोग अपनी गाय का दूध निकालने के बाद उन्हें बाजार में खुला छोड़ देते हैं वह लोग भी सीसीटीवी की नजरों से बच नहीं पाएंगे। गुप्ता ने आवारा पशुओ को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश को नगर परिषद को याद दिलवाने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि इन 5 कैमरों के इंस्टॉल होने के बाद एक अन्य व्यवसाई ने भी 5 कैमरे नगर परिषद को देने की बात कही है।

इतना ही नहीं गुप्ता ने जो यह पहल की है उसका नगर परिषद अध्यक्षा रेेखा तोमर ने स्वागत किया है। उन्होंने अपील की है कि शहर को स्वच्छ रखनेे के लिए हर नागरिक को सहयोग करना चाहिए शहरवासी गीला व सूखा कूड़ा घर से ही अलग अलग करके नगर पालिका के कूड़ेदान में डालें ताकि कूड़े का सही तरह से निपटान किया जा सके।
 

kirti