तेज गति से वाहन दौड़ाने वालों की अब खैर नहीं

Tuesday, Mar 05, 2019 - 11:19 AM (IST)

चुवाड़ी : चुवाड़ी बाजार बढ़ते यातायात के दबाव के मद्देनजर बेहद तंग होता जा रहा है और इस तंग बाजार में कुछ वाहन चालक इतनी तेज गति से अपने वाहनों चलाते हैं, जिससे हर समय दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से इस रास्ते पर चलाए जा रहे वाहनों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई है तथा रायपुर, ददरियाड़ा, गगाहर, मदरियार व बनेट आदि स्थानों के लिए आने-जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं तथा यह मार्ग इस कदर तंग है कि जब भी कोई वाहन विपरीत दिशा से आता है तो उसे पास देने की भी समस्या पैदा हो जाती है जबकि कुछ वाहन चालक इस बाजार में से अपने वाहनों को इस कदर तेज गति से दौड़ाते हैं कि राहगीरों के इनकी चपेट में आने का हर समय खतरा बना रहता है, वहीं ये वाहन चालक कुछ स्थलों को नुक्सान पहुंचाते हुए भी देखे गए हैं। लोगों ने मांग की है कि जो वाहन बेवजह सड़क पर खड़े किए जाते हैं, उन्हें हटाने के साथ ही लापरवाह ढंग और तेज गति से चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

 

kirti