अब इस दिन होगी B.Ed. प्रवेश परीक्षा, जानिए HPU ने क्यों बदली तिथि

Tuesday, Jul 10, 2018 - 09:06 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने बी.एड. की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है। यह प्रवेश परीक्षा 15 जुलाई को होनी थी लेकिन इसी दिन स्टाफ सिलैक्शन कमीशन की परीक्षा भी होनी है, जिसके चलते बी.एड. की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर परीक्षा केंद्र स्थापित करने को लेकर जगह नहीं मिल रही थी। इसके चलते हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बी.एड. की प्रवेश परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी फिलहाल इस प्रवेश परीक्षा की नई तिथि घोषित नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि आगामी 22 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जा सकती है।  


यहां बता दें कि बी.एड. की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बीते 30 जून को पूरी हो गई थी और इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए करीब 13,500 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में स्थित पात्र निजी बी.एड. कालेजों के अलावा विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग व राजकीय कॉलेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलेगा। हिमाचल प्रदेश के बोनाफाइड विद्यार्थियों के लिए 85 प्रतिशत सीटें रखी गई हैं जबकि 15 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए रखी गई हैं। कुछ निजी बी.एड. कॉलेजों का मामला अभी न्यायालय में लंबित पड़ा है। 

Ekta