Chamba: पक्काटाला मोहल्ला में अब नही होगा भूस्खलन, पहाड़ी पर सीमैंट स्प्रे का कार्य शुरू

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 04:18 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): चम्बा शहर के चौगान वार्ड के पक्काटाला मोहल्ला में खतरा बन चुकी पहाड़ी पर सीमैंट की स्प्रे करवाने का कार्य लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है। जल्द ही कार्य को पूरा करके मोहल्ले के सैंकड़ों लोगों को राहत मिलेगी। इससे खासतौर पर करीब 15 मकान सुरक्षित हो जाएंगे। वहीं मेडिकल कालेज से होकर बालू जाने वाले लोग भी चोटिल होने से बचेंगे। बरसात के दिनों में यहां पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो जाता था जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। सोमवार को लोकनिर्माण विभाग की टीम ने साफ-सफाई करके सीमैंट स्प्रे का कार्य शुरू कर दिया है।

इस बारे में बजट की मांग की गई थी। बजट स्वीकृत होते ही लोक निर्माण विभाग ने पूरी पहाड़ी पर सीमैंट की स्प्रे का कार्य आरंभ करवा दिया है। गौरतलब है कि पक्काटाला-बालू संपर्क मार्ग शहर तक पहुंचने का सबसे सुगम व शॉर्टकट रास्ता है। सरोल, साहो, तीसा व सलूणी से आने वाले लोगों के अलावा कालेज छात्र और विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं।

पूर्व में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों राहगीर घायल हुए हैं। इसके साथ पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने से ऊपरी हिस्से में बसा रिहायशी क्षेत्र भी खतरे की जद्द में आ चुका है। शहरवासी लंबे अरसे से दरकती पहाड़ी से भूस्खलन को रोकने के लिए सीमैंट स्प्रे और मार्ग की हालत में सुधार लाने की मांग करते आ रहे थे जिसके तहत अब कार्य शुरू होने पर राहत की सांस ली है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News